हनुमानगढ़। जिले के लखूवाली इलाके में एक कार () नहर में गिर गयी. इससे कार में सवार 4 लोगों की मौत हो गई. चारों की मौत नहर में डूबने से हुई. कार की तलाश के लिये करीब 14 घंटे तक चलाये गये रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बुधवार दोपहर को उसे निकाला जा सका है. बचाव दल और हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने कार को नहर से बाहर निकाल लिया है. उसमें सवार चारों लोगों के शव कार में ही पड़े मिले हैं. पुलिस के अनुसार, नहर में कार गिरने की घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे हुई. संगरिया निवासी रमेश अपने परिचित विनोद और उसके परिवार के साथ सीकर से संगरिया लौट रहा था. रात को रमेश ने पेशाब करने के लिये कार को इंदिरा गांधी नहर के पास रोका, लेकिन उसने कार में हैंड ब्रेक नहीं लगाया. ढलान होने के कारण कार नहर में जा गिरी. इससे विनोद, उसकी पत्नी, पुत्री और एक परिचित महिला कार के साथ नहर में बह गये.
पुलिस के अनुसार, नहर में कार गिरने की घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे हुई. संगरिया निवासी रमेश अपने परिचित विनोद और उसके परिवार के साथ सीकर से संगरिया लौट रहा था. रात को रमेश ने पेशाब करने के लिये कार को इंदिरा गांधी नहर के पास रोका, लेकिन उसने कार में हैंड ब्रेक नहीं लगाया. ढलान होने के कारण कार नहर में जा गिरी. इससे विनोद, उसकी पत्नी, पुत्री और एक परिचित महिला कार के साथ नहर में बह गये.
अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान में बाधा इस घटना से हड़बड़ाये रमेश ने हनुमानगढ़ टाऊन पुलिस को इसकी सूचना दी. इस पर आनन-फानन में लखूवाली पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी वहां पहुंचकर कार और उसमें सवार लोगों की तलाश शुरू की, लेकिन रात को घना अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान बाधित होता रहा. फिर भी वे कार की तलाश का प्रयास करते रहे. बुधवार को अलसुबह फिर नये सिरे से तलाश शुरू की गई. सुबह पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन और पुलिस के अन्य आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान को तेज करवाया. दोपहर करीब 1 बजे कार का पता चला. इस पर पुलिस ने क्रेन और अन्य साधनों की मदद से कार को बाहर निकलवाया. कार में सवार चारों लोगों के शव उसमें पड़े थे.