बेरला:- जनपद पंचायत बेरला के ग्राम सण्डी में इन दिनों शासन- प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है।एक अज्ञात केबल कम्पनी द्वारा नेटवर्क फैलाने के नाम पर गाँव की स्थानीय सड़क किनारे अवैधानिक रूप से खनन कर खुला छोड़ दिया गया है।जिससे स्थानीय स्तर पर कई दुर्घटना की जानकारी भी मिल रही है।बावजूद इसके कुम्भकर्ण की नींद में सोये शासन प्रशासन के जिम्मेदार अफसरों एवं जनप्रतिनिधियों के कानों में जूं तक नही रेंग रहा है।आलम यह है कि राहगीरों व ग्रामीणों के यहां से गुजरना किसी न किसी रोज मौत को दावत देने जैसी है।क्योंकि सड़क के किनारे बने अज्ञात नेटवर्क व केबल कम्पनियों द्वारा खोदकर छोड़े गए अधूरे गड्ढे से हादसे की आशंका एवं सम्भावना काफी होती है।जिससे रहवासी व क्षेत्र के मुसाफिर डर के साये में आवागमन को मजबूर है।शासन-प्रशासन को चाहिए कि तत्काल ऐसे ब्लैक स्पॉट अथवा हादसा सम्भावित स्थल की सूची बनाकर उनकी मरम्मत कर जिम्मेदारों के ऊपर कार्यवाही करें।ताकि आम नागरिकों को परेशानी न हो।