तपोवन। उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से हुई त्रासदी से सुरंग में फंसे लोगों को निकालने के लिए अब ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस हादसे में अबतक 32 शव बरामद हो चुके हैं। आटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियां पिछले तीन दिनों से टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। इस त्रासदी के बाद 175 लोग लापता हैं।
तपोवन की टनल से जेसीबी की मशीनें लगातार मिट्टी निकालने का काम कर रही है। रेस्क्यू टीम को 180 मीटर तक मिट्टी हटानी है। राहतकर्मी अभी तक तपोवन टनल में 120 मीटर अंदर तक मलबा हटा चुके हैं। 60 मीटर और खुदाई का काम बचा है। इसके बाद ही मजदूरों के मिलने की उम्मीद है।