पुणे पुलिस ने नकली शादियों के जरिये लूट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने नौ महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक कथित तौर पर ये महिलाएं शादी करती थी और फिर अगले ही दिन घर का सोना, पैसे और गहने लेकर भाग जाती थी। अब पुलिस इस गिरोह के दूसरे सदस्यों की तलाश कर रही है। यह कथित रैकेट पुणे ग्रामीण पुलिस की एक स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) द्वारा एक मामले की जांच के बाद प्रकाश में आया जिसमें जनवरी के तीसरे सप्ताह में शादी से पहले एक आदमी से 2.4 लाख रुपये लिए गए थे। गिरोह में शामिल महिलाओं ने महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक में 50 से अधिक परिवारों में शादी की और उनके गहने, पैसे, कीमती सामान लूटकर फरार हो गईं। वाघोली की रहने वाली 35 साल की ज्योति पाटिल, जो कथित तौर पर गैंग की मुखिया है, ने मवाल में रहने वाले एक व्यक्ति से संपर्क किया। उसने व्यक्ति से कहा कि एक गरीब परिवार की महिला उससे शादी करने के लिए तैयार है।
हालांकि फरवरी के पहले हफ्ते में, पुरुष के परिवार के सदस्यों ने पुलिस को सूचित किया कि वह जिस महिला से शादी करने वाला था, वह घर से नकदी चोरी करके भाग गई है। इंस्पेक्टर पद्माकर घणावत की अगुवाई वाली टीम ने मामले की गहराई से छानबीन की और गिरोह में शामिल नौ महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया।