रायपुर। राजधानी के कोतवाली इलाके में तैनात डायल 112 की टाइगर-1 वाहन को लेकर फरार हुए ड्राइवर रामकिंकर गावड़े को दुर्ग पुलिस ने पकड़ लिया है।
बता दें ड्राइवर गावड़े वाहन के सभी सिस्टम बंद कर फरार हो गया था, जिसके बाद उसे ट्रेस कर दुर्ग पुलिस को सूचना दी गयी जिस पर दुर्ग पुलिस ने नाकेबंदी कर खुर्सीपार के पास वाहन को रोका और ड्राइवर को पकड़ लिया।
थाना प्रभारी मोहसीन खान ने बताया कि ड्राइवर के उक्त कृत्य के लिए उसे सस्पेंड किया जाएगा, प्राथमिक जानकारी के अनुसार ड्राइवर अपने किसी साथी को छोड़ने सरकारी वाहन से दुर्ग गया था, उसने इसकी सूचना किसी को भी नही दी थी, इस मामले का खुलासा तब हुआ जब ड्राइवर गावड़े ने वाहन में लगे सारे सिस्टम व सेट को बंद कर दिया व दूसरे शिफ्ट के ड्राइवर ने अपनी शिफ्ट चालू होने पर उसे वाहन लेने के लिए संपर्क किया तो रामकिंकर का नंबर बंद आया.