रायपुर। छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, कि कोई मुख्य सचिव कुर्सी छोड़ केंद्र में सचिव की कुर्सी संभालेंगे। केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने आईएएस अमिताभ जैन का इम्पैन्लमेंट सचिव के रूप में किया है। फ़िलहाल इस पर आखिरी निर्णय छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुख्य सचिव अमिताभ जैन लेंगे।
आपको बता दें कि अमिताभ जैन अविभाजित मध्यप्रदेश कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी है और उनकी काबिलियत का लोहा मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ से लेकर केंद्र तक ने माना है। छत्तीसगढ़ से लेकर केंद्र तक में उन्होंने कई विभागों में उत्कृष्ट सेवाएँ दी है, जिसमें राज्य की अर्थ नीति, प्रशासन आदि में उनका लोहा कईयों ने माना है।
आईएएस अमिताभ जैन ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, वे बचपन से ही मेघावी छात्र थे।