रायपुर। कोरोना वायरस कोविड-19 विश्वव्यापी महामारी का असर रायपुर सहित प्रदेश में कम होता जा रहा है वहीं चार लाट वैक्सीनेशन के टीके पहुंचने से सुरक्षा की स्थिति निर्मित हो चुकी है। शनिवार को मुख्यमंत्री के निवास में कैबिनेट की बैठक आयोजित है जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कैबिनेट की बैठक में शनिवार को बैठक में स्कूल खोलने के प्रस्तावों पर चर्चा होगी। लेकिन स्कूल खोलने का प्रारूप कैसा होगा, उसे लेकर अधिकारी कुछ बता नहीं रहे हैं।
वहीं इसी माह के अंत में विधानसभा का बजट सत्र आयोजित होगा। बैठक में बजट के प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री कैबिनेट की बैठक में कुछ अहम मुद्दों पर निर्णय ले सकते हैं।
आपको बता दें कि कोरोना की वजह से प्रदेश में 13 मार्च से स्कूल बंद हैं। पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई है, हालांकि शिक्षा विभाग ने मोहल्ला क्लास और पढ़ई तुंहर द्वार जैसे कार्यक्रमों के जरिये बच्चों को पढ़ाई से जोड़ने की भरपूर कोशिश की है, बावजूद कोरोना का खतरा बरकरार रखने की वजह से स्कूलों को नियमित रूप से नहीं खोला जा सका है।