कोरोना महामारी के चलते महाराष्ट्र सरकार ने 19 फरवरी को शिवाजी जयंती को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। राज्य के गृह विभाग ने गुरुवार को कहा कि 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती उत्सव पर किसी भी तरह के भीड़ भरे आयोजन न किए जाएं। सरकार ने सभी को निर्देश दिया है कि 18-19 फरवरी को बाइक रैली या जुलूस का आयोजन नहीं किया जाए।
In its guidelines, the govt suggests that followers of Chhatrapati Shivaji Maharaj should organise blood donation camps and other social works to commemorate the event. The guidelines also direct everyone to follow all social distancing norms and other COVID related protocols.
— ANI (@ANI) February 11, 2021
रक्तदान शिविर व अन्य सामाजिक कार्य की सलाह
महाराष्ट्र सरकार ने सुझाव दिया है कि छत्रपति शिवाजी महाराज के अनुयायियों को उनकी जयंती के मौके पर रक्तदान शिविर और अन्य सामाजिक कार्यों का आयोजन करना चाहिए। दिशा-निर्देश भी सभी को सभी शारीरिक दूरी के मानदंडों और अन्य कोविड-19 संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया है।