अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज को लेकर इसकी निर्माता कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट ने स्थिति साफ कर दी है। सूत्रों ने इस बीच बताया है कि कंपनी ने अपने पूरे स्टाफ को महाराष्ट्र के सिनेमाघर सौ फीसदी क्षमता के साथ खुलते ही इन फिल्मों की रिलीज के लिए कमर कसकर तैयार रहने का अल्टीमेटम दे दिया है।
फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को लेकर दो दिन से सुगबुगाहट रही है कि शायद रिलायंस एंटरटेनमेंट इस फिल्म को थिएटर्स और ओटीटी पर एक साथ रिलीज कर दे। अभी तक फिल्म निर्माताओं और वितरकों के बीच समझौता ये रहा है कि कोई फिल्म थिएटर में रिलीज होने के आठ हफ्ते बाद ही ओटीटी पर आ सकती है। ‘मास्टर’ के मेकर्स ने इस अवधि को घटाकर कम कर दिया। इस पर काफी हंगामा भी मचा। रिलायंस एंटरटेनमेंट की अपने वितरकों के साथ फिल्म के शेयर को लेकर भी इससे पहले कई दौर की बात हो चुकी है।
देश में हिंदी फिल्मों की करीब 50 फीसदी कमाई मुंबई वितरण क्षेत्र से होती है। मुंबई वितरण क्षेत्र में देश के दो प्रमुख राज्य महाराष्ट्र और गुजरात शामिल हैं, लेकिन फिल्म निर्माताओं को पहले महाराष्ट्र के सिनेमाघर सौ फीसदी क्षमता के साथ खोलने का इंतजार ज्यादा है। इस इंतजार के चलते इस महीने और अगले महीने किसी बड़ी हिंदी फिल्म की रिलीज अब तक फाइनल नहीं हो पाई है। जियो स्टूडियोज इस दौरान विनीत सिंह की फिल्म ‘आधार’ रिलीज करने के फेर में था, लेकिन उसे भी वापस ले लिया गया है।
मेराज एंटरटेनमेंट के बिजनेस हेड राज मलिक इस बारे में कहते हैं, “हिंदी फिल्मों के दर्शक काफी दिनों से कोई बड़ी फिल्म देखने के लिए उत्सुक हैं। और, ऐसा नहीं है कि हिंदी फिल्म जगत के पास ऐसी तैयार फिल्में हैं नहीं। इस समय तैयार फिल्में ही मनोरंजन जगत में फिर से जान फूंकने का सबसे बड़ा हथियार हैं। और, मुझे लगता है कि महाराष्ट्र सरकार भी जल्द ही सिनेमाघरों को सौ फीसदी क्षमता के साथ खोने की इजाजत दे देगी।”
वहीं, रिलायंस एंटरटेनमेंट के ग्रुप सीईओ शिबाशीष सरकार इस बारे में संपर्क करने पर कहते हैं, “सिनेमाघरों को सौ फीसदी क्षमता के साथ खोले जाने की बात वाकई सकारात्मक खबर रही है। सामाजिक चीजें खुल चुकी हैं चाहें रेस्तरां हों, मॉल हों, बाजार हों या दफ्तर, सब सामान्य स्थिति की तरह काम करने लगे हैं। हम ‘सूर्यवंशी’ को मार्च के आखिरी हफ्ते या अप्रैल के पहले हफ्ते में और ‘83’ को जून में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। इस बारे में हम जल्द ही कोई आखिरी फैसला लेने वाले हैं। हमारा विश्वास है कि बड़े पैमाने पर बनी नयनाभिराम ‘सूर्यवंशी’ और ‘83’ जैसी फिल्मों से दर्शक सिनेमाघरों में लौट सकेंगे।’