देवकर:- लोकनिर्माण विभाग द्वारा ग्राम परपोड़ा से ग्राम नारधी तक बने सड़क मार्ग में बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है।बेरला ब्लॉक दो गाँवो को आपस जोड़ने वाली इस ग्रामीण सड़क में जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी द्वारा सड़क मार्ग में सूचक व चेतावनी बोर्ड की व्यवस्था किये बगैर सड़क बना दी गयी है।जिसका खामियाजा आयेदिन ग्रामीण क्षेत्र के रहवासियों व राहगीरों को चुकानी पड़ रही है।नारधी के पास ख़िसोरा जाने वाले बने मोड़ को अनावश्यक रूप से जरूरत से ज्यादा मोड़ दिया गया है।वही दोनो ओर की वाहनों को आनेजाने के लिए किसी तरह की सूचक अथवा संकेत पट्टिका नही दर्शायी गयी है।लिहाजा जाने-अनजाने में राहगीरों को हादसे का शिकार होना पड़ रहा है।आम नागरिकों के लिए यह अंधा मोड़ काफी खतरनाक है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मोड़ के अगले हिस्से में तारो की घेराबंदी है तो दूसरी ओर खाईनुमा खेत है।जो अचानक न मोड़ पाने पर मुसाफिरों को हादसे के लिये अमन्त्रणा देती है।जिसकी विभागीय अफसरों की निगाहें भी अभीतक कमजोर पड़ी हुई है।ग्राम परपोड़ा,राखी जोबा व नारधी सहित ख़िसोरा स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण के दौरान घटिया सामग्रियों को लेकर लामबन्दी भी की गई थी।जिसके बावजूद अफसरों ने ध्यान नही दी।वही आज करीब सालभर गुजरने के बाद उक्त सड़क फिर खस्ताहाल हो गयी है।कही कही पर जरूरत के हिसाब मरम्मत कर विभाग अपनी कार्यशैली को इतिश्री औपचारिकता निभा रही है।वही सड़क पर आम नागरिकों की समस्याओं की सुध लेने व निराकरण करने की कोई सरोकार जिम्मेदार को नही है।