बोरतरा:- जनपद पंचायत साजा के अंतर्गत ग्राम भरदालोधी मे इनदिनों में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत तालाब गहरीकरण का कार्य चल रहा है।गौरतलब हो, कि विगत वर्ष से कोरोना संक्रमण के रूप में आये संकटकाल का काफी असर पड़ा था।गाँवो में बेरोजगार पाकर बाहर शहरी क्षेत्र कमाने गए प्रवासी मजदूरों को कोरोना वायरस से बचाव कारण एवं देश में लॉकडाउन की वजह से काम बंद कर मजदूरों को वापसी होना पडा था और अपने मूल गाँव मे लौटकर अपने खेतीबाड़ी की काम धाम में लग गए थे।जो अब खेती-किसानी पूर्ण होने पर खाली होने पर उन बेरोजगार युवकों को फिर से प्रवासी बनने की मजबूरी आ गयी है।गाँव के लोगों के सामने अब पलायन करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं रहा है। ऐसे मे गांवों मे रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम मे ही रोजीरोटी व रोजगार मिलने से लोगों के सामने उत्पन्न हुए रोजगार के संकट को सरकार ने ग्रामीण अंचल में मनरेगा के काम शुरू कर हल कर दिया है। चूंकि विदित हो कि वर्तमान परिदृश्य में मनरेगा प्रवासी मजदूरों के लिए रोजी-रोटी का मुख्य आधार बन रही है।जानकारी के मुताबिक मनरेगा के तहत ग्राम में प्रतिदिन 100 से अधिक श्रमिकों को काम मिल रहा है। मजदूरों को गांव में ही काम मिलने से राहत की सांस ले रहे हैं। साजा ब्लॉक के ग्राम पंचायत भरदालोधी के आश्रित ग्राम मुगलाटोला में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना मजदूरों के लिए संजीवनी से कम नहीं साबित हो रही है।बाहर से ग्रामीण क्षेत्र में आए मजदूरों और बेकार बैठे श्रमिकों को मनरेगा के तहत काम दिलाया जा रहा है। मजदूर परिवार की महिलाओं को भी रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।
फिलहाल बरसात का पानी रोकने के लिए जल संरक्षण के कार्यों तालाब गहरीकरण निर्माण, कार्य कराए जा रहे हैं।मनरेगा श्रमिकों को रोजाना काम दिया जा रहा है। श्रमिकों को सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए रोजगार में लगाया गया है।