डोंगरगढ़। जेल में आरोपी को छुड़ाने का झांसा देकर उसके पिता से तीन लाख की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने जब मामले की शिकायत थाने में की तो पुलिस ने तीनों ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद कोर्ट पेश किया गया, जहां से तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। मामला डोंगरगढ़ का है। पुलिस ने बताया कि डोंगरगढ़ के छिरपानी में रहने वाले रामानंद साहू का बेटा जेल में हत्या के आरोप में बंद है। जिसे बाहर करवा देने की बात कहकर आरोपी द्वारिका साहू, विनोद कुमार गोस्वामी और नरेश कुमार साहू ने उससे संपर्क किया। जेल से छुड़ाने के लिए आरोपियों ने 3 लाख रुपए का खर्च आने की बात कही। पीड़ित रामनंद अपने बेटे को जेल से बाहर लाने के लिए राशि देने को तैयार हो गया। उसने तीनों आरोपियों पर भरोसा कर तीन लाख रुपए दे दिए। लेकिन रुपए देने के लंबे समय बाद भी उसके बेटे की बेल नहीं हुई। रामनंद ने जब इसे लेकर आरोपियों से जानकारी मांगी तो उसे लंबे समय तक आज कल की बात कहकर टालते रहे। इसके बाद आरोपियों ने रामानंद से संपर्क करना भी बंद दिया। इसके बाद रामानंद को ठगी का अहसास हुआ। उसने डोंगरगढ़ थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। डोंगरगढ़ पुलिस की टीम ने तीनों आरोपियों को धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।