रायपुर। बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी शनिवार से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रही हैं।
सह प्रभारी नितिन नबीन भी उनके साथ आएंगे। तय दौरे के मुताबिक वे सुबह 9 बजे रायपुर पहुंचेंगी। डी पुरंदेश्वरी बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगी।
अजय चंद्राकर-भूपेंद्र सवन्नी विवाद को लेकर रिपोर्ट भी लेंगी। राजनांदगांव में मृतकों के नाम कार्यकारिणी में शामिल होने की भी रिपोर्ट लेंगी। साथ ही भाजपा युवा मोर्चा की नई कार्यकारिणी की घोषणा के बाद से उपजे विवाद की भी रिपोर्ट लेने की जानकारी है।
आपको बता दें पिछले कुछ दिनों से प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी का दौरा स्थगित हो रहा था , बताया जा रहा है की बीजेपी प्रभारी ने सभी मोर्चा प्रकोष्ठों की नियुक्तियों को लेकर अल्टीमेटम दिया था। नियुक्तियों में हो रही देरी की वजह से प्रदेश प्रभारी अपने दौरे स्थगित कर रहीं थी। लेकिन अब प्रायः सभी नियुक्तियां पूर्ण हो गयी हैं। ऐसे में प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी आगे की कार्ययोजना तैयार करेंगी।