अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर भले ही सियासी संग्राम जारी है। विपक्ष, भाजपा, आरएसएस और मंदिर निर्माण मंडल पर तरह-तरह के आरोप लगा रही है, लेकिन हकीकत यह है कि देशभर से रामलला के मंदिर निर्माण के लिए लोग मुक्तहस्त से दान कर रहे हैं। पूरा देश चाहता है कि रामलला के मंदिर निर्माण में उनकी भी एक ईंट लग जाए।
आलम यह है कि रामलला मंदिर निर्माण के भूमिपूजन से लेकर अब तक 1 हजार करोड़ रुपए का चंदा ट्रस्ट के खाते में पहुंच चुका है और यह क्रम लगातार जारी है। विरोध करने वाले भी शर्म से ही सही, पर दान कर रहे हैं। देश का गरीब हो या फिर अमीर, अपनी हैसियत के मुताबिक चंदा देने में पीछे नहीं हट रहा है। प्रतिदिन जमा होने वाले चंदा को रामलला मंदिर निर्माण के खाते में जमा करने के लिए 37 हजार लोग लगे हुए हैं।
चौंकाने वाली बात यह है कि इतने दिनों में 1 हजार करोड़ रुपए जमा होने की जानकारी मिली है, जबकि अब भी हजारों करोड़ रुपए मंदिर ट्रस्ट के नाम पर आ रहे हैं, जिसका सही अनुमान नहीं लग पाया है। इसके लिए अलग से टीम काम कर रही है, जो वास्तविक गणना में लगी हुई है।