रायपुर। कोरोना काल की वजह से पूरा एक साल गंवा चुके बच्चों के लिए ऐन परीक्षा काल में स्कूल खोलने का निर्णय लिए जाने की संभावना नजर आने लगी है। कल यानी 13 फरवरी को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस पर फैसला लिया जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक कक्षा नवमीं से बारहवीं के बच्चों को परीक्षा के पहले तैयार करने के लिए स्कूल खोलने पर विचार किया जा रहा है। हालंाकि प्रदेश में कोरोना का खौफ अब भी बरकरार है और प्रतिदिन औसत भले ही 200 के करीब हो चुकी है, लेकिन पूरी तरह से मुक्ति नहीं मिल पाई है।
ऐसे में सवाल यह है कि कोरोना काल के अंतिम दौर में पालकगण क्या अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए राजी हो पाएंगे। हालांकि स्कूल खोलने से पहले कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किए जाने की बात कही जा रही है, लेकिन स्कूल पहुंचने के बाद क्या बच्चे खुद को रोक पाएंगे, यह एक बड़ा सवाल है। बहरहाल सरकार का निर्णय क्या होता है, इसके लिए कल तक का इंतजार लाजिमी है।