रायपुर। फिलहाल शांत पड़े प्रदेश की सियासत में एक बार फिर बवाल मचने की पूरी संभावना है। पूर्व में जो जानकारी सामने आई थी, उसके मुताबिक 11 से 15 फरवरी के बीच बड़े धमाके की संभावना व्यक्त की गई थी, लेकिन अब वह टलकर 5 मार्च तक घिसक गया है।
दरअसल मामला भाजपा और कांग्रेस दोनों से संबंधित है। साल 2017 में जिस कांड को लेकर बवाल मचा था, उसमें भाजपा के पूर्व मंत्री पर बड़ा आरोप लगा था। मामला सीबीआई जांच तक पहुंचा, जिसमें भाजपा के पूर्व मंत्री को पूरी तरह से क्लीन चिट नहीं मिली है, लेकिन मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। इस मामले में कांग्रेस दिग्गज नेता सहित कुछ और लोगों के नाम भी शामिल हैं।
सीबीआई ने इस मामले में एक अर्जी सुप्रीम कोर्ट में लगाई है, जिसमें जांच को प्रदेश से बाहर कराए जाने की बात कही गई है। इसमें हवाला दिया गया है कि प्रदेश में जांच को प्रभावित किया जा रहा है, गवाहों को धमकाया जा रहा है। बहरहाल सुप्रीम कोर्ट ने मामले को 5 मार्च तक के लिए टाल दिया है।