दंतेवाड़ा। बैलाडीला की तराई में शुक्रवार को डीआरजी के जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें एक नक्सली के मारे जाने और अन्य को गोली लगने की सूचना आ रही है। मुठभेड़ की पुष्टि करते एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया की बैलाडीला पहाड़ के नीचे बीजापुर सरहद इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी की टीम निकली थी। करीब 10:30 से 11:00 बजे नक्सलियों ने फोर्स पर फायरिंग की।
जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों को गोली लगी है और खून के धब्बे देखे जा रहे हैं। जंगल से आ रही सूचना के अनुसार एक नक्सली मारा गया है। जबकि मुठभेड़ समाप्त होने पर बीजापुर के डोडी तुमनार के जंगल में सर्चिंग के दौरान जंगल में एक नक्सली घायल हालत में मिला है।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद हुई है। जवानों के वापसी पर विस्तृत जानकारी मिल पाएगी। फिलहाल किरंदुल- बचेली से सपोर्टिंग पार्टी भेजी गई है।