दुर्ग. राजेन्द्र पार्क में आगामी 14 फरवरी को होने वाले फ्लावर शो में इस बार राज्य शासन की योजनाओं का व्यापक रुप से प्रचार की दृष्टि एवं आम जनता को प्रोत्साहित करने सरकारी योजनाओं का माॅडल प्रस्तुत किया जावेगा। इस संबंध में आज महापौर धीरज बाकलीवाल ने एमआईसी प्रभारी सत्यवती वर्मा के साथ निगम अधिकारियों की बैठक राजेन्द्र पार्क में लिये। उन्होनें पार्क का रंगरोगन के साथ उचित व्यवस्था के निर्देश दिये। इस दौरान आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, एआईसी प्रभारी अब्दुल गनी, दीपक साहू, ऋषभ जैन, के अलावा कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, सहा.अभियंता जितेन्द्र समैया, जगदीश केशरवानी, उपअभियंता राजकिशोर पालिया, गिरीश दीवान, आरके जैन, अर्पणा सेलारे मिश्रा, मुक्तेश कान्हा, अनिल सिंह, अनुप वर्मा, सुशील भारद्वाज सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा यह दूसरी बार फ्लावर शो करने जा रही है। परन्तु पिछली बार की अपेक्षा इस बार इस फ्लावर शो का स्वरुप बड़ा होगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरुप सरकारी योजनाओं का माॅडल प्रस्तुत करने जा रहे हैं। इसकी तैयारी की जा रही है। इसके लिए अलग-अलग स्थलों पर स्टाल लगायी जा रही है जिसमें गोधन योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, पौनी प्रसारी योजना जैसे अन्य योजनाओं को प्रस्तुत किया जावेगा। इसके अलावा पारिवारिक मनोरंजक वातवरण प्रदान करने बच्चों की पंसद के डिजनीडग व अन्य व्यवस्था फ्लावर शो में किया जाएगा। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण और शहर को सुन्दर बनाने, स्वच्छता अभियान, के अलावा वर्मी कम्पोस्ट खाद विक्रय के लिए स्टाल लगाया जाएगा। जैसे कार्यक्रम यहाॅ आयोजित किये जाएगें। इस तरह से इस बार फ्लावर शो के कार्यक्रम को विशाल रुप दिया जा रहा है। आज निगम अधिकारियों की बैठक लेकर तथा राजेन्द्र पार्क का निरीक्षण कर अन्य तैयारियों के निर्देश दिये गये हैं। बैठक उपरान्त महापौर श्री बाकलीवाल, पर्यावरण प्रभारी वर्मा, एवं अन्य उपस्थित प्रभारियों नेअधिकारियों के साथ पार्क का निरीक्षण किया।