साउथ इंडियन एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Pogaru’ के प्रमोशन में बिजी हैं. ‘Pogaru’ एक कन्नड़ फिल्म है जो तेलुगू में डब की जाएगी. फिल्म के प्रमोशन के दौरान जब रश्मिका से सवाल किया गया कि क्या ये सच है कि आपको हर फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपए की फीस दी जाती है? जवाब देते हुए ‘भीष्मा (Bheeshma)’ फेम एक्ट्रेस ने इस बात का पूरी तरह से खंडन किया है कि उन्हें हर फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपए दिए जाते हैं.
पिछले माह रश्मि के घर आई टी ने की थी छापेमारी
एक्ट्रेस ने कहा, ‘कोई भी प्रोड्यूसर किसी फिल्म के लिए उन्हें इतना बड़ा अमाउंट ऑफर नहीं करेगा. ‘पुष्पा’ एक्ट्रेस ने आगे यह भी कहा कि इस तरह की अफवाहों के चलते ही उनके घर पर इनकम टैक्स डिमार्टमेंट द्वारा छापेमारी की गई थी. गौरतलब है कि पिछले माह यानी लास्ट जनवरी में कर्नाटक के कोडुगु जिले में स्थित रश्मिका के घर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा था. उस वक्त ऐसी भी खबरें थीं कि अधिकारियों की जांच के दौरान एक्ट्रेस के घर से उन्हें 25 लाख रुपए नगद बरामद हुए थे. आईटी की टीम ने अभिनेत्री के घर से कैश के अलावा के प्रॉपर्टी के कागजात भी बरामद किए थे.
रश्मिका ने खुद को बताया सबसे कम कमाई वाली एक्ट्रेस
कुछ ऐसी भी अफवाहें थी कि रश्मिका साउथ की सबसे हाई पेड एक्ट्रेस हैं लिहाजा इसके बाद ही उनके घर आईटी ने छापेमारी की थी. हालांकि, जब रश्मिका से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर इनकार किया है. एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने कहा कि ‘मैं तो अभी फिल्मों में बेबी स्टेप्स ले रही हूं और बिल्कुल भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस नहीं हूं.
चुलबुले किरदार में नजर आएंगी मंदाना
रश्मिका कहना है, ‘जब लोग कहते हैं कि मैं सबसे ज्यादा पैसा फिल्म का लेती हूं, तो मुझे शॉक लगता हैं, पता नहीं यह खबर कहां से फैल रही है. मेरे पास बैंक में कोई पैसा नहीं है. मैं अब भी एक न्यू कमर ही हूं.’ तमिल और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री की ‘पोगारू’ 19 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में वे एक चुलबुली लड़की के किरदार में नजर आएंगी.