रायपुर। आयोजन में प्रत्येक दिन खेले जा रहे मैचों में कर्मचारियों एवं अधिकारियो के मध्य जबरदस्त उत्साह और रोमांच देखने को मिल रहा है। क्रिकेट प्रतियोगिता में अधिकारी से लेकर सामान्य कर्मचारी भी बढ़ चढ़कर छक्के चौके लगा रहे है।
द्वितीय चरण
आज के छटवें दिन के प्रदर्शन में 4 मैच खेले गए
प्रथम मैच
विधि विधायी विभाग मंत्रालय
विरुद्ध
संचालनालय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति
के मध्य खेला गया।
टॉस जीतकर विधि विधायी ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 84 रन बनाकर खाद्य विभाग को 85 रन का टारगेट दिया
जवाब में खाद्य की टीम 8 ओवरों में 85 रन बनाकर 7 विकेट से विजयी श्री को प्राप्त किया।
मैन आफ द मैच खाद्य के अपर संचालक जायसवाल जी को दिया गया।
द्वितीय मैच
आयुक्त परिवहन विभाग
विरुद्ध
संचालनालय कोष लेखा एवम पेंशन
के मध्य खेला गया।
कोष लेखा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 8 ओवर में 100 रन बनाकर परिवहन को 101 रन का टारगेट दिया।
जवाब में परिवहन ने 8 ओवरों में 89 रन ही बना सके। इस तरह यह मैच कोष लेखा ने 11 रनो से जीत लिया ।
मैन ऑफ द मैच कोष लेखा के धर्मेंद्र पटेल को दिया गया।
तृतीय मैच
संचालनालय पशु चिकित्सा
विरुद्ध
महानदी 11 मंत्रालय
के मध्य खेला गया।
महानदी 11 ने टॉस जीतकर पशु चिकित्सा को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमन्त्रित किया । पशु चिकित्सा ने निर्धारित 8 ओवरों में 69 रन बनाकर महानदी 11 को 70 रन का टारगेट दिया।
जवाब में महानदी 11 की टीम 8 ओवरों में 70 रन बनाकर 5 विकेट से मैच अपने नाम किया।
मैन ऑफ द मैच महानदी 11 के अमृत तिग्गा को दिया गया।
चतुर्थ मैच
संचालनालय खाद्य एवं औषधि
विरुद्ध
राज्य सूचना आयोग
के मध्य खेला गया।
राज्य सूचना ने टॉस जीतकर खाद्य औषधि को पहले बल्लेबाज़ी का निमंत्रण दिया। खाद्य औषधि ने निर्धारित 8 ओवरों में 94 रन बनाकर जीत के लिए राज्य सूचना को 95 रनो का टारगेट दिया।
जवाब में राज्य सूचना की टीम 8 ओवर में 95 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच राज्य सूचना के भूपेंद्र ठाकुर को प्रदान किया गया।
आज के खेल में अंपायर के रूप में मुख्य संतोष वर्मा , भोलाराम कीर, संतोष निषाद, दीपक, गौरव, गोकुल थानापति, मनीष, खिलेश, अनुराग भदोरिया, ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया ।
स्कोरर में योगेश निषाद, भोलाराम कीर, रुस्तम पाटिल ने योगदान दिया एवं
कमेंट्री हेतु कमल वर्मा , रामसागर कौशले, टाकेश ठाकुर, आशीष ठाकुर, गोकुल थानापति की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
विगत 6 दिवस से हो रहे इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कई रिकॉर्ड बनाये एवं खेल खेल में कई रिकॉर्ड कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा तोड़े भी जा रहे है। चौको छक्कों की बरसात ही हो रही है। रोमांच दिन ब दिन और बढ़ते ही जा रहा है।
आज के इस आयोजन में छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक , छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांताध्यक्ष कमल वर्मा जी, विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामसागर कौशले, सलाहकार डी. डी. तिग्गा, शरद सरदार जी, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष वर्मा, महासचिव सत्येन्द्र देवांगन, सचिव जयकुमार साहू, भोलाराम पटेल, कोषाध्यक्ष आशिष ठाकुर, संयुक्त मोर्चा के महासचिव भोलाराम कीर मंच पे उपस्थित रहे तथा खिलाड़ियो का उत्साहवर्धन किया।