बिलासपुर। जोनल रेलवे स्टेशन से 11 महीने बाद पैसेंजर ट्रेन रवाना हुई। पहले दिन 19 यात्रियों ने अलग- अलग स्टेशनों के लिए यात्रा की। माना जा रहा है शनिवार से संख्या बढ़ेगी। कुछ यात्रियों को ट्रेन चलने की जानकारी नहीं थी। अभी रेलवे ने जिन ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है वह सभी एक्सप्रेस है और स्पेशल बनकर चल रही है।
पैसेंजर या लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हो पाया है। हालांकि यात्रियों के बीच इसकी मांग थी। खासकर छोटे स्टेशन दाधापारा, निपनिया, बिल्हा जैसे स्टेशनों में जाने वाले यात्रियों को दिक्कत होती थी। यात्री इन स्टेशनों तक निजी वाहन या बसों से जाते थे।
रेलवे ने परिचालन की घोषणा की और शुक्रवार से ट्रेन पटरी पर आ गई है। इसके मद्देनजर कोचिंग डिपो में रैक तैयार कर ली गई थी। सुबह 6.55 बजे ट्रेन रवाना होने का समय था। पर ट्रेन सुबह छह बजे ही प्लेटफार्म छह पर आकर खड़ी हो गई। इसके बाद यात्री काउंटर पहुंचे और टिकट लेने के बाद स्टेशन के अंदर प्रवेश करने लगे।
जोनल स्टेशन में थर्मल स्क्रीनिंग या टिकट जांच की समस्या इसलिए नहीं थी, क्योंकि रेलवे ने पहले ही यहां इन दोनों जांच के लिए आटोमेटिक मशीन लगी है। इसलिए यात्रियों को जांच के लिए बेवजह रूकना नहीं पड़ा।
दो काउंटर से जारी हुआ टिकट
पहले दिन सुबह केवल पैसेंजर चलने वाली थी। इसीलिए रेलवे ने दो टिकट काउंटर खोले थे। संख्या भी कम थी इसलिए यात्री बड़े आराम से टिकट लेते हुए नजर आए। भीड़ बढ़ने पर एक और काउंटर खोलने की योजना है। संभवत: एक- दो दिनों बाद इसकी आवश्यकता पड़ेगा क्योंकि कुछ यात्रियों को परिचालन की जानकारी नहीं थी।