Acn News@दुर्ग.आयुक्त इद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार राजस्व विभाग द्वारा वारंट वसूली के लिए बनाये गये दो दलों ने आज पांच बड़े बकायादारों से 7 लाख 357 रुपये वसूल कर लाये। सहा0 राजस्व अधिकारी प्रकाशधर दीवान, बाजार प्रभारी अधिकारी नारायण सिंह यादव, सहा0 राजस्व निरीक्षक निर्मल चंद्राकर, राजू चंद्राकर, रामखिलावन शर्मा, बद्रीनाथ भीमगज, संजय सोनकर, चैतराम यादव, शशीकांत यादव एवं अविनाश आदि ने संपत्तिकर दाताओं के घर वारंट नोटिस लेकर पहुॅचे थे ।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम दुर्ग के बड़े बकायादारांे द्वारा लम्बे समय से संपत्तिकर सहित अन्य करों का भुगतान नहीं किया गया है। एैसे करदाताओं को नगर पालिक निगम अधिनियम के संपत्तिकर जमा करने नोटिस देने के बाद उन्हें वारंट नोटिस जारी किया गया । आयुक्त द्वारा बनाये गये दोनों दल रोज अलग-अलग वार्डो मंे जाकर करदाताओं से वारंट के तहत् संपत्तिकर की वसूली कर रही है। इस कड़ी में आज मठपारा में नीरज स्कूल के मालिक सनत देवांगन, तितुरडीह वार्ड 21 के प्रेमराज जैन, आमदी मंदिर वार्ड के मदनलाल शर्मा, तथा पन्नलाल चंद्राकर और अमर बिल्डर्स ने वारंट वसूली के तहत् अपना सभी बकाया संपत्तिकर की राशि आज नगर निगम में जमा कराया है। शहर के अन्य बड़े बकायादारों से अनुरोध है कि वे अपना बकाया टैक्स जल्द से जल्द जमा कराकर वारंट नोटिस के बाद कानूनी कार्यवाही से बचें।
दुर्ग निगम द्वारा जारी वारंट नोटिस से वसूला 7,00,375 रु टैक्स ,अन्य संपत्तिकर दाताओं से की अपील बकाया टैक्स जल्द जमा करायें-नगर निगम
Leave a comment