दुर्ग.छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीन काले कानून के विरोध में चरणबद्ध तरीके से विरोध प्रदर्शन जारी है इसी तारतम में आज किसान सम्मेलन का आयोजन दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी के पांचो ब्लॉक अध्यक्ष के संयुक्त तत्वाधान में गोंडवाना भवन में आयोजित किया गया सर्वप्रथम महात्मा गांधी जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया इस कार्यक्रम में वेयर हाउस कारपोरेशन सोसायटी के अध्यक्ष अरुण वोरा महापौर धीरज बाकलीवाल सभापति राजेश यादव जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गया पटेल पूर्व अध्यक्ष आरएन वर्मा व ब्लॉक अध्यक्ष अलताफ अहमद अजय मिश्रा राजकुमार पाली राजकुमार साहू महीप सिंह भुवाल के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में किसान व कांग्रेस जनों ने अपनी सहभागिता निभाई अपने उद्बोधन में वेयरहाउस कॉरपोरेशन सोसायटी के अध्यक्ष व दुर्ग विधायक अरुण वोरा ने कहा कि मोदी सरकार पूंजी पतियों की सरकार है उन्हें सामान्य जन किसानों से कोई सरोकार नहीं है पिछले 80 दिनों से किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के विभिन्न बॉर्डर पर बैठे हुए हैं किंतु मोदी जी की हठधर्मिता देखिए इतने सारे किसान शहीद हो गए उसके बाद भी उनसे यह नहीं हो रहा है कि जाकर मिले सरकार को इन काले कानून को हटाना चाहिए और अन्नदाताओं के सम्मान में समर्थन मूल्य को कानूनी जामा पहना कर अमल में लाना चाहिए इस कानून के माध्यम से केंद्र सरकार देश को फिर से गुलामी की ओर ले जाना चाहती हैं अगर प्राइवेट कंपनियां किसानों के जमीन पर कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग करती है तो स्वतः ही किसान उनके गुलाम बन जाएंगे जिसके माध्यम से प्राइवेट कंपनियां उन्हें जैसा चाहे वैसा व्यवहार करेगी सभा को जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष गया पटेल, महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, पूर्व अध्यक्ष आर एन वर्मा,किसान नेता कल्याण सिंह ठाकुर, राधेश्याम शर्मा, मदन जैन, जमुना साहू ने भी संबोधित किया मंच का संचालन मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अलताफ अहमद ने किया एवं आभार प्रदर्शन दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय मिश्रा ने किया इस सम्मेलन में मदन जैन,हनुमान यादव, कमल रुंगटा ,अजय शर्मा, पार्षद संजय कोहले, दीपक साहू, मनजीत भाटिया ,श्रद्धा सोनी, बृजेंद्र भारद्वाज ,सुशील भारद्वाज,हेमंत तिवारी, शिवाकांत तिवारी ,विनीश साहू, जगमोहन ढीमर,जमुना साहू,कन्या ढीमर ,कौशल किशोर सिंह, कृष्णा देवांगन ,अनीश रजा, बृजलाल पटेल ,राजकुमार वर्मा, अमित देवांगन ,काशीराम रात्रि, दिलीप ठाकुर, रत्ना नारामदेव, मासूम अली, विमल तिवारी, मनीष यादव,अनिता तिवारी,चंद्रशेखर पारख,विनीश साहू,आकाश मजूमदार,अली असगर, भुनेश्वरी कुलदीप सुनीता चौहान खुशबू साहू वंदना सोनी,निकिता मिलिंद,मीना पाल, कुलविंदर कौर ,पार्वती संडे ,छाया चौधरी सरिता ताम्रकार, रत्ना चंद्राकर,नवाब चौहान, भानु पटेल वंदना चौहान, सोनिया सिन्हा, पिंकी राजपूत बंटी नवरंग शबाना निशा रानी ,धर्मेंद्र महानंदा, आर एन सेनापति ,कमलेश नागरची, आनंद श्रीवास्तव, थानेश्वर कुमार साहू ,विमल यादव ,अविनाश यादव ,करण ठाकुर, दिलीप सिंह ठाकुर, अनिल दारवेकर ,निखिल खिचरिया,आनंद कपूर ताम्रकार राकेश साहू ,एन विश्वनाथ, घनश्याम सिंह, पप्पू निशांत गोडबोले ,तिलक राजपूत ,प्रीतम देशमुख, नंदकिशोर शर्मा ,फिरोज खान, अंकिता राजपूत,अमोल जैन,भूमिका देशमुख, बृजेश्वरी शर्मा ,तीरथ देशमुख ,किरण देशमुख,गुलाब चौहान ,जया भारद्वाज जितेंद्र तिवारी, एनी पीटर,अश्विनी जांगड़े,आरिफ रज़ा शैलेश चांदे बृजमोहन तिवारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे