विशाखापट्टनम के अनंतगिरी में बीती देर रात एक टूरिस्ट बस भीषण हादसे की शिकार हो गई। पर्यटकों से भरी बस विशाखापट्टनम के अरकू के पास अनंतगिरी के करीब खाई में जा गिरी। दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। वहीं 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, इस बस में 30 लोग थे। स्थानीय लोगों की माने तो बस में सवार यात्री तेलंगाना के रहने वाले हैं। यह सभी पहाड़ी इलाके अरकू को देखने आए थे। घटना की खबर मिलते ही राष्ट्रीय आपदा राहत बल और राज्य अग्निशमन सेवा कर्मचारी मौके पर पहुंचें और बचाव कार्य शुरु किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार वालों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की हैं। उन्होनें ट्वीट कर लिखा कि विशाखापट्टनम में हुए बस हादसे से आहत हूं, जिन लोगों ने इस हादसे में अपनी जान गंवाई है, उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं। घायलों के लिए प्रार्थना कि वो जल्द ठीक हो जाएं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश के विपक्षी पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडु ने भी इस हादसे के प्रति अपना दुख प्रकट किया है।
Prime Minister Narendra Modi extend condolences to the families of those who lost their lives in an accident in Visakhapatnam, Andhra Pradesh. Prayers with the injured: PMO pic.twitter.com/NcXY9tMl5j
— ANI (@ANI) February 12, 2021
चंद्रबाबू नायडु ने ट्वीट किया कि अरकू घाट रोड में हुए भीषण बस दुर्घटना से बेहद दुख पहुंचा है। मैं मृतकों के परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। टीआरएस नेता केटी रामा राव ने ट्विटर के जरिए कहा कि अरकू में हुए बसे हादसे को लेकर चिंतित हैं और उन्होंने आंध्र प्रदेश सरकार से हर संभव मदद प्रदान करने की अपील की है।