बिलासपुर। जिले में एक महिला को दोना-पत्तल बनाने की मशीन सस्ते में दिलाने का झांसा देकर पड़ोसी ने ठगी कर ली। आरोपी मां-बेटी महिला से 2 लाख रुपए और उसके गहने ले गए। मशीन नहीं मिलने पर महिला ने अपने रुपए और गहने वापस मांगे, तो आरोपियों ने लौटाने से इनकार कर दिया। इस पर महिला ने SP से शिकायत की। जिसके बाद तोरवा थाना पुलिस ने जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि दोना पत्तल की मशीन दिलाने के नाम पर तोरवा बस्ती की महिलाओं से पैसा उगाही एवं सोना चांदी लेकर गोल्ड लोन लेने वाले मां बेटी के विरुद्ध 420 भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आवेदिका से कंचन कुशवाहा एवं उसकी मां ने 200000 करीबन कैश एवं सोना चांदी लिया था जिससे गोल्ड लोन भी ले लिया था। दोनों आरोपियों को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनके विरुद्ध विधिवत कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, सिंधी मोहल्ला निवासी किरन भोजवानी गृहणी हैं। मोहल्ले में रहने वाली कंचन और उसकी मां अंजनी कुशवाहा जनवरी 2020 में उनके घर आई। आरोप है कि किरन को सस्ते में मसाले और दोना-पत्तल बनाने की मशीन दिलाने की बात कही। कहा कि इस बिजनेस से बड़ा मुनाफा कमा सकती है। बातों में आकर किरन ने कंचन को 2 लाख रुपए और 2 कंगन, एक अंगूठी, 2 टॉप्स, 4 नोजपिन और आधा किलो चांदी दे दी।
एक माह में मशीन आने की कही थी बात, पिता बोले- लेनदेन की बात घर से बाहर
आरोपियों ने एक माह में मशीन आ जाने की बात कही, लेकिन साल भर बाद भी नहीं मिली। उसने मां-बेटी से रुपए लौटाने या मशीन लाकर देने को कहा। पहले तो वह टाल-मटोल करते रहे, फिर आरोपियों ने इनकार कर दिया। किरन का यह भी कहना है कि वह रुपए व गहने मांगने आरोपियों के घर गई तो कंचन के पिता श्याम लाल कुशवाहा ने कहा, लेनदेन की बात बाहर करो। परेशान होकर 6 फरवरी को SP से शिकायत की।