रायपुर। भूपेश कैबिनेट की बैठक समाप्त हो चुकी है। इस अह्म बैठक में भूपेश कैबिनेट ने 16 फरवरी से स्कूलों को खोले जाने का बड़ा फैसला लिया है। लिए गए इस निर्णय में फिलहाल केवल नवमीं से बारहवीं तक की कक्षाओं को लगाने की अनुमति दी गई है। जैसा कि ग्रेंड न्यूज ने पहले ही संभावना व्यक्त की थी।
इसके साथ ही प्रदेश के सभी महाविद्यालयों को भी 16 फरवरी से शुरू किए जाने पर सहमति व्यक्त करते हुए निर्णय लिया गया है। इस फैसले के साथ ही स्कूलों और काॅलेजों को खोलने के लिए आवश्यक शर्तों को भी लागू किया गया है।
कैबिनेट ने यह भी फैसला लिया है कि कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए स्कूल और काॅलेजों को लेकर गाइड लाइन जारी करने की जिम्मेदारी स्कूल और उच्च शिक्षा विभाग को दिया गया है।