मोबाइल फोन हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है और हम बिना फोन के थोड़ी देर भी नहीं रह सकते। लेकिन फोन पर कई बार टेलीमार्केटिंग और स्पैम काॅल्स परेशान कर देते हैं। जिनकी वजह से आपको काॅल्स को इग्नोर कर देते हैं। सबसे बड़ी परेशानी की बात यह है कि इन स्पैम काॅल्स के चक्कर में कई बार हम जरूरी काॅल्स को अनदेखा कर देते हैं। ऐसे में आप डीएनडी यानि डू नाॅट डिस्टर्ब फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां हम आपको Jio, Airtel और Vodafone Idea में Do Not Disturb एक्टिव करने का तरीका बता रहे हैं।
Jio में डीएनडी एक्टिव करने का तरीका
- इसके लिए सबसे पहले आपको My Jio ऐप डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद ऐप में लाॅगइन करें और लाॅगइन करते ही आपको लेफ्ट साइड में सेटिंग्स के विकल्प पर क्लिक करना है।
- यहां आपको DND का विकल्प मिलेगा उसे पर क्लिक करें।
- लास्ट में आपके नंबर पर कंपनी की ओर से एक मैसेज आएगा, जिसमें लिखा होगा कि आपके नंबर पर DND सर्विस 7 दिनों के भीतर एक्टिव होगी।
Vodafone-Idea यूजर्स ऐसे करें DND एक्टिव
- Vodafone Idea यूजर्स को इसके लिए कंपनी की वेबसाइट पर दिए गए DND पेज पर जाना होगा।
- यहां आपको अपनी कुछ डिटेल देनी होगा, जिसमें नाम, ईमेल आईडी और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पूछा जाएगा।
- इसके बाद यहां आपको फुल DND विकक्प पर ओके पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर OTP आएगा जिसे एंटर करने के बाद सब्मिट पर क्लिक करें।
- ऐसा करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर DND एक्टिव हो जाएगा।
Airtel नंबर पर ऐसे करें डीएनडी एक्टिव
- सबसे पहले Airtel की वेबसाइट पर जाएं।
- वहां आपको एयरटेल मोबाइल सर्विस पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद स्क्रीन पर शो होने वाले पाॅप-अप बाॅक्स में अपना नंबर डालें।
- फिर आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
- इस ओटीपी को एंटर करने के बाद आपको स्टाॅप ऑल ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपके नंबर पर डीएनडी सर्विस एक्टिव हो जाएगा।