लोकसभा में आज गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि जिन्हें पीढ़ियों तक शासन करने का मौका इस देश ने दिया है, वे अपने गिरेबान में झांककर देंखे कि वे सवाल पूछने के हकदार भी हैं या नहीं। गृह मंत्री ने कहा कि इस वक्त जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने जैसा कोई मामला नहीं है, वक्त आने पर वह भी किया जाएगा।
हमने जम्मू-कश्मीर में 100% लोगों को घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। 3,57,405 लोगों को 70 साल से बिजली नहीं मिली थी, उनको 17 महीने में बिजली देने का काम किया गया है: लोकसभा में गृह मंत्री https://t.co/OwJNfw5wQj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2021
गृह मंत्री अमित शाह ने सवाल पर सवाल दागते हुए कहा कि सालों तक धारा 370 लागू करके रखने जाने का क्या तात्पर्य था? पहले इस बात का जवाब देश को दिया जाना चाहिए कि आखिर किसके दवाब में आजादी से लेकर 70 सालों तक 370 से जम्मू-कश्मीर को क्यों मुक्त नहीं किया गया।
https://www.youtube.com/watch?v=Sel7GWNeZT4