भिलाई। बीते 11 महीनों के बाद आज से भिलाई स्थित मैत्री बाग को फिर से खोल दिया गया है। कोरोना संक्रमण काल की वजह से आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बंद इस बाग में आज से एक बार फिर रौनक लौटने के पूरे आसार हैं। आज पहले दिन ही युवाओं ने धीरे-धीरे कदम रखना शुरू कर दिया है। हालांकि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी भी पूरी तरह से टला नहीं है, लिहाजा सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
https://youtu.be/gK3jXm5LtwA
मैत्री बाग के प्रवेश द्वार पर ही थर्मल स्कैनर के साथ एक गार्ड को तैनात किया गया है, तो प्रवेशार्थियों की पूरी जांच-परख भी की जा रही है। ताकि किसी भी संक्रमित व्यक्ति को प्रवेश करने से रोका जा सके और दूसरों को संक्रमण के खतरे से महफूज रखा जा सके।
उल्लेखनीय है कि मैत्री बाग भिलाई ही नहीं, बल्कि प्रदेशभर के लोगों के लिए एक बड़ा पर्यटन स्थल रहा है, जहां पर लोग पूरा दिन व्यतीत करने में असहज नहीं होते हैं। बीते 11 महीनों के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर पब्लिक के लिए मैत्री बाग का खुलना, उनके लिए किसी बड़ी राहत से कम नहीं है।
https://youtu.be/mubvecQGDvw