अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद साजा ने कुलपति के नाम प्राचार्य के माध्यम से ज्ञापन दिए ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया की दिनांक 15/02/2021 से स्नाकोत्तर वार्षिक परीक्षा फॉर्म भराना प्रारंभ हो रहा है जिसमें विद्यार्थियों से पूर्ण शुल्क लिया जा रहा है मुख्य परीक्षा के पूर्व आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा असाइनमेंट के माध्यम से विद्यार्थियों अपने स्वयं के व्यय से उत्तर पुस्तिका खरीद दिलाये हैं और मुख्य परीक्षा में स्पष्ट नहीं है कि असाइनमेंट पद्धति से लिया जाएगा या ऑफलाइन पद्धति (महाविद्यालय में बैठा कर) लिया जावेगा अभाविप ने मांग किया की मुख्य परीक्षा कौन सी पद्धति से लिया जावेगा स्पष्ट करें अगर परीक्षा असाइनमेंट पद्धति से लिया जाएगा तो मुख्य परीक्षा फीस को 75 परसेंट माफ करें क्योंकि विद्यार्थी स्वयं के व्यय से उत्तर पुस्तिका खरीद कर परीक्षा दिलाते हैं। ज्ञापन देते हुए पूर्व जिला संयोजक हिमांशु सिंह नगर सहमंत्री देवीलाल ठाकुर, कार्यालय मंत्री कुशल साहू महाविद्यालय प्रमुख खिलेश्वर साहू, धीरज, मनोज,सौरभ, बलदाऊ, रणजीत, ज्वाला, नीतिन एवं अभाविप के समस्त कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।