आज पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी है, जिसे लेकर देश की आंखे उतनी ही नम है, जितनी आज से दो साल पहले 40 जवानों को खोने पर हुई थी। दिलों-दिमाग में उतना ही गुस्सा आज भी है, जितना दो साल हुए हमले के दौरान था। ऐसे में आतंकियों ने एक बार फिर आज एक बड़े हमले की साजिश रची थी, पर उनकी कोई भी साजिश अब कामयाब नहीं हो सकती, उन्हें इस बात का इल्म मात्र भी नहीं है।
जानकारी के मुताबिक जम्मू में एक बस स्टैंड के पास रविवार को 7 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया है। इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक के पीछे आतंकियों की कोई बड़ी साजिश का अंदाजा मिलता है। हालांकि सुरक्षा बलों की ओर से इस बारे में फिलहाल विस्तृत जानकारी का इंतजार है। वहीं जम्मू जोन के पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह इस संबंध में आज शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके विस्तार से जानकारी देंगे।
जम्मू-कश्मीर: जम्मू बस स्टैंड जहां से आज विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। pic.twitter.com/wf4chWbMKM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2021
सुरक्षा बलों से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जम्मू बस अड्डे से 7 किलो विस्फोटक सामग्री के साथ एक संदिग्ध आतंकी को भी गिरफ्तार किया गया है, जो इस विस्फोटक मटेरियल को लेकर बस स्टैंड पहुंचा था। यह विस्फोटक एक बैग में छिपाकर लाया गया था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जम्मू शहर में आतंकियों ने एक बड़ा हमला प्लान किया था और उनके निशाने पर जम्मू रेलवे स्टेशन, जम्मू बस अड्डा और जम्मू शहर का कोई मुख्य बड़ा बाजार था।
गौरतलब है कि खुफिया एजेंसियों ने पहले ही एक अलर्ट जारी किया था कि जम्मू में आतंकी बड़ा हमला कर सकते हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पकड़ा गया संदिग्ध आतंकी कश्मीर का रहने वाला है और कुछ दिन पहले जम्मू में जो दो आतंकियों की गिरफ्तारी हुई है, उसके तार भी इससे जुड़े हुए हैं और यह सभी मिलकर अलग-अलग समय पर एक बड़ा हमला आज के दिन करने वाले थे।