भोपाल में 4 मिनट के अंदर कार चोरी किए जाने का एक मामला सामने आया है। आरोपी इस दौरान कार के आसपास घूमकर ऐसा दिखाते रहे्, जैसे वह उन्हीं की कार है। एक बदमाश मोबाइल फोन पर बात करता रहा, जबकि दूसरा सिगरेट पीते हुए कार के आसपास नजर रखे रहा। हैरानी की बात तो यह है कि आरोपियों ने चोरी के लिए चाबी का उपयोग किया। शिकायती आवेदन की जांच पर पुलिस ने दो दिन बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।
बजरिया निवासी 30 साल के परवेज खान की भोपाल स्टेशन के पास फास्ट फूड की शॉप है। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले वे लालघाटी स्थित एक शादी हॉल में कार्यक्रम अटेंड करने गए थे। उन्होंने 9.5 बजे अपनी कार गार्डन के बाहर पार्क की थी। करीब 1 घंटे बाद जब लौटे तो कार गायब थी। उन्होंने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कार कहीं नहीं मिली।
इसके बाद जब उन्होंने CCTV फुटेज देखे, तो उसमें दो युवक कार चोरी करते हुए नजर आए। घटना के बाद परवेज ने कोहेफिजा पुलिस को उसी रात कार चोरी किए जाने का आवेदन दिया। पुलिस ने आवेदन की जांच के बाद शनिवार शाम अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली। हालांकि अब तक आरोपियों का पता नहीं चल सका।
इस तरह चोरी की..
परवेज के कार पार्क कर अंदर जाने के बाद दो चोर कार के पास आ जाते हैं। वह आपस में बात करते हैं। उसमें से एक चोर फोन पर बात करते हुए कार के बोनट पर बैठ जाता है, जबकि दूसरा सड़क किनारे खड़े होकर आसपास नजर रखने लगता है। करीब 4 मिनट तक वह गाड़ी मालिक के आने का इंतजार करते हैं।
उसके बाद जब उन्हें विश्वास हो जाता है कि अब कोई नहीं आने वाला, तो वह ड्राइविंग सीट से कार का लॉक खोलकर उसमें बैठ जाते हैं। अगले 5 सेकंड के अंदर ही वह कार लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं। हैरानी की बात तो यह है कि उन्होंने कार का लॉक चाबी से खोला और फिर आसानी से कार भी स्टार्ट कर लेते हैं।