बिलासपुर। शहर में एक मजदुर को शातिर ठगों लौटरी के नाम पर आठ लाख रुपे ठग लिए। मजदुर को ठगों ने काल कर बतया कि उसने लौटरी में 25 लाख रुपए और 72 लाख रुपए की कार जीती है। ठगों ने चालाकी से मजदूर को अपने जाल में फंसाया और करीब 7-8 महीने तक अलग-अगल तरीकों से ठगते रहे। कुछ भी हाथ नहीं लगने के बाद इस बात शिकायत थाना में दर्ज कराई है।
सरकंडा थाने से मिली जानकारी के मुताबिक 21 जून 2020 को प्रताप लाल सूर्यवंशी को लॉटरी वाला फर्जी कॉल आया था। ठग ने अपना नाम राजकुमार बताकर बात की। पेशे से मजदूर प्रताप लाल इनकी बातों में आ गया। कभी जीएसटी, कभी इंकम प्रूफ, तो कभी मजदूर से किसी डॉक्यूमेंट की कमी डर दिखाकर ठगों ने रुपए मंगवाए। उन्होंने लालच दिया कि सारे रुपए लॉटरी की राशि में जुड़कर मिलेंगे। पिछले साल सितंबर के महीने तक ठगों ने कुल 8 लाख रुपए मजदूर से ले लिए। जिसकी शिकायत सरकंडा थाने की पुलिस से की है।शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।