(बाग-बगीचों व घरों में लगे आम के वृक्षो के मनमोहक फूल से गुलजार हुआ क्षेत्र, मौसम की अनुकूलता ससे बम्पर होगी आम का पैदावार)
बेमेतरा:- ज़िले सहित आंचलिक क्षेत्र में इन दिनों ग्रीष्म ऋतु ने जोरदार दस्तक दी है।प्रतिवर्ष की भांति फरवरी के महीनों में लगने वाले आम के बौर अब अभी से बौराने लग गए है।जो बाग-बगीचों व आशियानों की खूबसूरती एवं शोभा बढ़ा रहे है।क्योंकि ग्रीष्म ऋतु के आगमन पर ही हरसाल फलों के राजा आम का वृक्ष अपनी आकर्षक एवं मनमोहक परिदृश्य से लोगों का मन मोह लेते है।जिसका ताज़ा नज़ारा इन दिनों ज़िला मुख्यालय के साथ चारों ब्लॉक मुख्यालय सहित नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में दिखाई पड़ रहा है।मौसम वैज्ञानिकों व फल पैदावार अनुमानकर्ताओ द्वारा इस वर्ष सबकुछ ठीक रहा तो आम की जबरदस्त पैदावार होने का आकलन किया जा रहा है।जो कि गर्मीभर फलप्रेमियों की जरूरत एवं उपयोगिता की पूर्ति करेगा।जानकारी के मुताबिक मौसम की अनुकूलता इस कदर है कि कई वृक्षो के पत्ते झड़ चुके है तो वही कई कगार पर खड़े है।वही कई पेड़ो की शाखाओं में नई पत्तियों के लग जाने से वनों की खूबसूरती पर चार-चांद लगा दिखाई दे रहा है।