रायपुर। राजधानी के रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कल के घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर गिर गई। प्लेटफार्म गश्त के दौरान आरपीएफ के जवानों ने नजर पड़ते ही दौड़कर महिला को ट्रेन के नीचे जाने से बचा लिया।
दरअसल शनिवार को गाड़ी संख्या 02834 अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस के दोपहर 01:35 बजे प्लेटफार्म नंबर एक से रवाना होने के दौरान यह घटना हुई। यात्री दामन साहू अपनी पत्नी और छोटी बच्ची के साथ चलती गाड़ी में दौड़कर चढ़ने का प्रयास किया। यात्री दामन साहू तो दौड़कर ट्रेन में चढ़ गए,बच्ची को भी चलती गाड़ी में चढ़ा लिए, लेकिन उनकी पत्नी चढ़ने की कोशिश में फिसल कर नीचे आ गई। पास ही में उपनिरीक्षक सनातन थनापति मंडल टास्क टीम रेलवे सुरक्षा बल रायपुर और डिटेक्टिव विंग के प्रधान आरक्षक सीएमकेवी दुबे गश्त कर रहे थे। महिला को ट्रेन व प्लेटफार्म के मध्य गिरता हुआ देखकर तुरंत तत्परता से उपनिरीक्षक सनातन थनापति द्वारा महिला को रेलगाडी एवं पलेटफम के बीच आने से बचा कर जीवन रक्षा प्रदान की गई।
देखे वीडियो
RAIPUR : चलती ट्रेन से फिसली महिला… टला बड़ा हादसा… RPF के जवानों ने ऐसे बचाई जान… देखे VIDEO pic.twitter.com/yUnJZeeIN0
— grandnews.in (@grandnewsindia) February 14, 2021