20 से 22 हाथियों का दल पहुचा नवागढ़ परिक्षेत्र के ग्राम कामेपुर की ओर
बीते एक वर्ष से जंगली हाथियों के द्वारा गरियांबद और धमतरी जिले में पहुचकर अपना आतंक मचाए हुए है जिसमे जन हानि तो नही हो रही है लेकिन किसानों के द्वारा उपजाए धान और कुटाए गए चावल को जरूर बर्बाद कर रहे है ,जिज़मे एक माह पूर्व केराबाहरा ग्राम में पहुचकर उस किसान का 60 क्विटल धान को बर्बाद करते हुए खाया गया था इसी तरह फिर वे 20 से 22 हाथियों का दल रावनडिग्गी के आश्रित ग्राम सेमरा में पहुचकर नंदलाल ध्रुव पिता जगतु यादव के घर जो मिनी हालर मिल रखा है उसे बर्बाद करते हुए वहां रखे 50 किलो चावल को खाया भी गया और बाकी चावल को धूल मिट्टी में फैलाया गया जिससे पूरा चावल बर्बाद हो गया , वही वे हाथियों का दल ग्राम सेमरा से निकलकर नवागढ़ परिक्षेत्र के ही कामेपुर कि ओर निकल गए है ।हाथियों के प्रवेश की सूचना मिलते ही वन विभाग के परिक्षेत्र अधिकारी तुला राम सिंहा ,अपने सहायक दयाशंकर शुक्ला और अन्य कर्मचारियों से साथ उस क्षेत्र में घुमघुमकर लोगो को जंगल की ओर न जाने और सावधान रहने की अपील कर रहे है ।साथ ही सेमरा निवासी नंदलाल के घर किये नुकसान का पंचनामा बनाकर कर मुआवजा की तैयारी कर रहे है ।
BIG BREAKING -गजराज की वापसी…20 हाथियों के दल ने इस गाँव में मचा रखा है उत्पात फसल को कर रहे है बर्बाद..दहशत में ग्रामीण
Leave a comment