रायपुर। राजधानी में पीएम आवास योजना अंतर्गत बीएसयूपी मकानों के फर्जीवाड़े में एक और बड़ी ठगी का खुलासा हुआ है। इस बार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के नाम का बेजा इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं, जिस हितग्राही के नाम पर ग्राह्यता जारी की गई है, उसमें बकायदा नोडल अधिकारी का हस्ताक्षर भी है और लेटर हेड रायपुर नगर निगम का इस्तेमाल किया गया है।
बता दें कि रविवार को कोतवाली पुलिस ने पीएम आवास योजना अंतर्गत बीएसयूपी मकानों के फर्जीवाड़े मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, तो अन्य की तस्वीरों को वायरल कर दिया है। अब इस मामले में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के नाम और पत्र का इस्तेमाल एक नया पेंच खड़ा कर दिया है।
पुलिस ने इस मामले में तहकीकात शुरु कर दी है, लेकिन पीसीसी के नाम का उल्लेख होने और उनके पत्र का हवाला मामले ने पुलिस के साथ नगर पालिका निगम के अधिकारियों का होश उड़ा दिया है। इस पूरे मामले को लेकर अब हड़कंप की स्थिति मच गई है।