मध्यप्रदेश के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा के बाद रायसेन से कांग्रेस विधायक देवेन्द्र पटेल को एक धमकी भरा पत्र मिला है। इस पत्र में कांग्रेस विधायक से एक करोड़ की मांग की गई है। वहीं रुपयों का इंतजाम नहीं किए जाने की स्थिति में विधायक के बेटे की हत्या किए जाने की बात का भी उल्लेख है।
धमकी मिलने के बाद विधायक ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है, जिसके बाद से पुलिस ने जहां चौकसी बढ़ा दी है, तो वहीं धमकी देने वाले के खिलाफ 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है।
इस मामले को लेकर एसडीओपी बरेली का कहना है कि धमकी देने वाले को ट्रेस करने का प्रयास तेज कर दिया गया है, वहीं सुरक्षा के तमाम पहलुओं का भी ख्याल रखा जा रहा है।
मध्य प्रदेश: रायसेन में एक करोड़ रुपये नहीं देने पर कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल को उनके बेटे की हत्या कर देने का धमकी भरा पत्र मिला है।
SDOP बरेली ने बताया, "आरोपी को पकड़ने के लिए 5 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की गई है। उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।" (14.2) pic.twitter.com/artgpDhtka
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2021