देवकर:- नगर पंचायत देवकर में निर्माणाधीन सुरही नदी पुल निर्माण कार्य मे एक और लापरवाही देखने को मिल रही है।जिसके तहत ठेकेदार को पुल निर्माण के साथ वैकल्पिक सड़क व निकट दोनो किनारों पर निकासी व्यवस्था हेतू नाली निर्माण करना है।इस सम्बंध में अभी नाली निर्माण का कार्य जोरो पर है।लेकिन इसी बीच एक और गम्भीर मामला सामने आ रहा है कि ठेकेदार व जिम्मेदार अफसर द्वारा स्टीमेट से हटकर निर्माण कार्य किया जा रहा है।जानकारी के मुताबिक बिना कोई आधार बेस के नाली हेतु रॉड डालकर ढलाई का कार्य प्रगति पर है।जिसमे नगरवासियों द्वारा उच्चस्तरीय जांच की आवश्यकता सामने आ रही है।गौरतलब हो कि देवकर में सुरही नदी पर स्थित पुराने पुल पर यातायात की उपयोगिता को देखकर भारी भरकम राशि से उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कार्य चल रहा है।जिसमें आयेदिन लापरवाही के कई मामले सामने आ रहे है।जिस पर जिम्मेदार अफसरों की चुप्पी भी कई सवाल खड़ा कर रही है।