हमारी जिंदगी में कई ऐसे मौके आते हैं। जब हमें ये लगने लगता है कि ये कर पाना हमारे लिए मुश्किल है। फिर चाहे वो परेशानी आर्थिक हो या मानसिक। लेकिन परेशानी को जीतकर आगे जाना वाला ही जिंदगी की हर मुश्किल को जीतने का माददा रखता है। आज हम बात करने जा रहे हैं। एक ऐसी बच्ची की जिसकी सांसों की कीमत करोड़ों में है। इस बच्ची की जिंदगी के लिए महंगी दवा चाहिए । क्योंकि जिस बीमारी ने इसे घेरा है वो शायद करोड़ों में से किसी एक को ही होती है। आपने कई बीमारियों के नाम सुने होंगे। बड़ी से बड़ी बीमारी उनके इलाज के बारे में भी आप में से किसी को जानकारी होगी। लेकिन आज जिस बीमारी के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।उसके इलाज के लिए लाख नहीं बल्कि करोड़ों रुपए की दरकार होती है। #srishtikobachanahai
https://www.youtube.com/watch?v=zajTCT1nFYE
कौन है सृष्टि जो इन दिनों सुर्खियों में है ?
बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती है 14 माह की बच्ची सृष्टि। जिसे एक अति दुर्लभ बीमारी है। बीमारी का नाम है MSA यानी स्पाइनल मस्कुलर एट्राफी। सृष्टि के पिता की माने तो नवंबर 2019 में सृष्टि का जन्म हुआ। वो एसईसीएल में ओवरमैन के पद पर कार्यरत हैं। जन्म के एक माह के बाद सृष्टि के हाथ पैर ने काम करना बंद कर दिया। पिता को लगा कि आगे चलकर सब ठीक हो जाएगा । लेकिन ऐसा नहीं हुआ जब समस्या बढ़ी तो कोरबा के डॉक्टरों ने सृष्टि के पिता को रायपुर के न्यूरोलॉजिस्ट के पास जाने को कहा। रायपुर में सृष्टि का इलाज हुआ लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। लिहाजा वो सृष्टि को लेकर वेल्लूर चले गए। वेल्लूर के डॉक्टरों ने केस स्टडी के बाद सृष्टि का MSA टाइप वन टेस्ट किया। जिसकी रिपोर्ट आने में 30 दिनों का समय लगता है। लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही सृष्टि की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। और उसे वेंटिलेटर में रखा गया । 30 दिनों बाद 27 जनवरी को सृष्टि की रिपोर्ट MSA वन पॉजीटिव आई। जिसके इलाज का खर्च सुनकर सृष्टि के माता पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। इस बीमारी के इळाज के लिए जिस इजेंक्शन की जरूरत है उसका नाम है जोल्जेंसमा । और इसकी कीमत टैक्स के साथ है 16 करोड़ रुपए। सृष्टि के पिता के पास इतनी बड़ी रकम नहीं है। 40 हजार रुपए महीना कमाने वाले सृष्टि के पिता के लिए इतनी बड़ी रकम का इंतजाम कर पाना असंभव है।बावजूद इसके उन्होंने हिम्मत नहीं हारी है। पिता ने छत्तीसगढ़ और झारखंड सरकार से मदद की गुहार लगाई है। ताकि सृष्टि की जिंदगी सामान्य की जा सके। यदि छत्तीसगढ़ समेत देश के दूसरे राज्यों के लोग सृष्टि के लिए थोड़ी-थोड़ी आर्थिक मदद करें तो इस बीमारी से जंग जीती जा सकती है। ग्रैंड न्यूज अपने दर्शकों और देशवासियों से अपील करता है कि सृष्टि की जान बचाने केलिए आपसे जितना बन सकें उतनी आर्थिक सहायता करें। ताकि वो हम लोगों के जैसे ही सामान्य जीवन जी सके। यदि आप सृष्टि की मदद करना चाहते हैं तो स्क्रीन पर दिखाए जा रहे अकाउंट नंबर पर मदद भेज सकते हैं। हमारी टीम आपके मदद को सृष्टि तक पहुंचाएगी।
आप भी सृष्टि की मदद कर सकते हैं। नीचे दिए गए अकाउंट में अपनी मदद भेजें ।
BANK NAME- BANK OF BARODA
AC/NO- 35660200000352
IFSC CODE-BARB0AVANTI
ग्रैंड न्यूज आपकी भेजी गई मदद को सीधे सृष्टि तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा करेगा। तो देर किस बात की आपसे जितना बन पड़े उतना कीजिए।क्योंकि आपके सहारे के बिना ये मुमकिन नहीं है। यदि आप भी सृष्टि की मदद करना चाहते हैं तो स्क्रीन पर दिखाए जा रहे अकाउंट नंबर पर ऑनलाइन, यूपीआई या कैश डिपॉजिट करवाकर अपनी मदद पहुंचा सकते हैं। आपकी मदद के लिए ग्रैंड न्यूज और सृष्टि के माता-पिता जीवन भर के लिए आभारी रहेंगे।