रायपुर। राजधानी में 12 फरवरी को कोविड शील्ड कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद 15 फरवरी तड़के सुबह 3:00 बजे एस आई की मौत हो गई परिजनों ने आरोप लगाया है कि जवान की मौत कोरोना वैक्सीन की वजह से हुई है।
सीएमओ मीरा बघेल ने जानकारी देते हुए बताया बताया कि वैक्सीन लगवाने के बाद एस आई के भीतर कोई लक्षण नजर नहीं आया। उनकी मृत्यु 60 घंटे के बाद हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद आधे घंटे के भीतर उसके साइड इफेक्ट सामने आने लगते हैं।
वहीं राज्य टीकाकरण अधिकारी अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम किया है ताकि गुंजाइश की कोई संभावना ना रहे। स्वास्थ विभाग के डॉक्टरों ने दावा किया है कि एस आई की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। आई एफ एस आई समिति के द्वारा पोस्टमार्टम की विस्तृत जानकारी सामने आने के बाद ही मृत्यु की असल वजह सामने आएगी