पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा किसी भी सियासी कोने पर चूक नहीं करना चाहती है। जितना जिसको साधने से लाभ मिल सकता है, भाजपा के आरएसएस भी उस पर उतना ही ध्यान दे रही है। नतीजतन, आज आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बाॅलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात के लिए सुबह-सुबह उनके मुंबई स्थित निवास पहुंच गए। यह मुलाकात अपने आप में काफी अहम मानी जा रही है। पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह मुलाकात बेहद महत्वपूर्ण समझी जा रही है।
मोहन भागवत और मिथुन चक्रवर्ती की यह मुलाकात कोई पहली मुलाकात नहीं है। इसके पहले भी दोनों दिग्गज मिल चुके हैं। इसके पहले मोहन भागवत और मिथुन चक्रवर्ती ने साल 2019 के अक्टूबर महीने में भी मुलाकात की थी। यह मुलाकात तब नागपुर के संघ मुख्यालय में हुई थी। इस मुलाकात के बाद अब सियासत फिर से गर्म होती हुई नजर आ रही है।
टीएमसी के पूर्व सांसद रह चुके हैं मिथुन
यह माना जा रहा है कि बीजेपी अब मिथुन चक्रवर्ती को बंगाल में अपना उम्मीदवार बनाना चाहती है। आपको बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती पूर्व में तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर राज्यसभा के सांसद रह चुके हैं। हालांकि लगातार सदन में गैरहाजिर रहने की वजह से उन्होंने खुद ही राज्यसभा की सदस्यता से तब इस्तीफा दे दिया था। अब एक बार फिर से मिथुन चक्रवर्ती पर बीजेपी डोरे डालते हुए नजर आ रही है।