भिलाई। मंगलवार की सुबह भिलाई इस्पात संयंत्र के अतिक्रमण तोड़ू दस्ते ने डीपीएस रिसाली के सामने अवैध रूप से लगाए गए ठेले, खोमचे के खिलाफ कार्रवाई की। बीएसपी ने कब्जेदारों को सोमवार को नोटिस देकर अपनी दुकानों को हटाने के लिए कहा था।
नोटिस के बावजूद मंगलवार सुबह भी दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजा ली थी। इसके बाद बीएसपी के तोड़ू दस्ते ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए सभी दुकानदारों को हटा दिया। कार्रवार्ई के दौरान कुछ दुकानदारों ने विवाद किया, जिन्हें प्रवर्तन विभाग के निरीक्षकों ने शांत कराया। विवाद की जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी।
दिल्ली पब्लिक स्कूल रिसाली भिलाई के सामने फुटपाथ व्यवसायियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही थी। यहां पर स्कूली बच्चों को आने जाने में जहां दिक्कत हो रही थी। वहीं, सड़क के किनारे दुकानों के होने की वजह से ग्राहक अपने वाहनों को सड़कों पर ही खड़ा कर देते हैं। इससे न सिर्फ यातायात व्यवस्था प्रभावित थी, बल्कि आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती थी। इसे देखते हुए बीएसपी के तोड़ू दस्ते ने समय-समय पर कार्रवाई भी की थी, लेकिन उसके बाद भी दुकानदार वहां से नहीं हट रहे थे। बीएसपी ने डीपीएस स्कूल के सामने की सड़क किनारे दुकान लगाने वाले कब्जेदारों को कई बार समझाइश दी थी। यही नहीं नोटिस देकर हटने के लिए कहा गया था, लेकिन कोई भी हटने को तैयार नहीं था। इसके बाद ही बीएसपी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।