भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। टेस्ट के चौथे दिन का खेल जारी है। लंच तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 7 विकेट गंवाकर 116 रन बना लिए हैं। कप्तान जो रूट क्रीज पर हैं। लंच से ठीक पहले बेन फोक्स 2 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप यादव ने उन्हें अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया। इंग्लिश टीम को जीत के लिए अब भी उसे 366 रन की जरूरत है।
चैथे दिन इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 53 रन से आगे खेलना शुरू किया। आज अश्विन ने इंग्लिश टीम को 2 और अक्षर ने 1 झटका दिया। अश्विन ने आज डेनियल लॉरेंस और बेन स्टोक्स और अक्षर ने ऑली पोप को पवेलियन भेजा। भारत ने पहली पारी में 329 रन और इंग्लैंड ने पहली पारी में 134 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारत को 195 रन की लीड मिली। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 286 रन बनाते हुए इंग्लैंड के सामने 482 रन का टारगेट दिया।