धमधा ब्लॉक के ग्राम तितुरघाट में 12 फरवरी से चला 15 फरवरी को समापन हुआ है और भगवान राम चरित मानस का भव्य नवधा रामायण का आयोजन ग्राम तितुरघाट में लगातार बजरंग चौंक में होते नजर आ रहे है । राम भगवान का कथा का तत्वावधान किया गया । ग्राम में मानस सम्मेलन में नवधा रामायण के आयोजन कई दूर – दूर से आयी विभिन्न मंडलियां अपनी प्रस्तुति दी सभी मानस मंडलियां बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दिया गया । वही 15 फरवरी को समापन के साथ मेला मड़ई हुआ । इसके साथ ही रात्रि में छत्तीसगढ़ी नाचा मोर मया के आंगना ग्राम – हिर्री , जिला दुर्ग (छ . ग. ) का कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था ।
गौरतलब हो कि ग्राम तितुरघाट में नवधा रामायण के आयोजन में सभी मंडलियां भगवान राम के पावन चरित्र का बखान करते हुए राम भगवान कथा सुनाए । उनके विभिन्न लीलाओं को सुमधुर संगीत एवं भाव पूर्ण टिका के माध्यम से जन मानस तंक प्रेषित किया गया । यह नवधा रामायण के कार्यक्रम के आयोजन को बनाये रखने वाले दूर दूर से आये , मंडलियों का स्वागत कर तिलक लगा कर सम्मान के साथ स्थान ग्रहण कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाते गया । ग्रामवासी और आस पास ग्रामीण क्षेत्र से भक्त नवधा रामायण सुनने को आते है । और अपने मन को तन मन से ध्यान पूर्वक भगवान राम की कथा सुनते रहे । इसके साथ ही भगवान का भव्य कथा का ध्यान में रखते हुए । आत्मा की शांति और भक्ति में लिन होते हुए अधिक से अधिक संख्याओ में शामिल हो कर कथा का आयोजन लिया गया ।