दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर डटे प्रदर्शनकारी किसान बिजली चुराकर हीटर, टीवी, वॉशिंग मशीन जैसे उपकरण चला रहे हैं। आंदोलनकारियों के कारण दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे को भी नुकसान पहुंचा है। NHAI ने अब यूपी सरकार से रोड खाली करवाने की मांग की है क्योंकि आंदोलनकारियों के कारण रोड के मरम्मत का काम अटका हुआ है। इसके लिए NHAI ने योगी सरकार को स्टेट सपोर्ट एग्रीमेंट का हवाला दिया है। इस एग्रीमेंट के मुताबिक कोई भी सरकारी या निजी संस्था या फिर लोग हाईवे प्रोजेक्ट के काम में बाधा नहीं ला सकते हैं ।आपको बता दें कि आने वाले दिनों में टिकैत प्रदर्शन करने वाले स्थलों में एसी लगवाने की बात कह रहे हैं। आपको बता दें कि टिकैत यूपी सरकार के विद्युत नियमन आयोग के सलाहकार समिति के सदस्य हैं। हाईवे अथॉरिटी ने बिजली की चोरी के साथ हाईवे की मरम्मत के लिए कई बार यूपी सरकार के साथ पत्र व्यवहार किया है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। अथॉरिटी का कहना है कि यदि आंदोलनकारी नहीं हटे तो फिर प्रोजेक्ट को तय समय में पूरा करने में मुश्किल होगी।
एक्सप्रेस वे प्रोजेक्ट डायरेक्टर की ओर से गाजियाबाद के जिलाधिकारी, यूपी के चीफ सेक्रेटरी और एनएचएआई के रीजनल ऑफिस को एक पत्र लिखा गया है। जिसमे ये कहा गया है कि ‘किसान एक्सप्रेसवे पर लगी स्ट्रीट लाइट्स की बिजली का इस्तेमाल वॉशिंग मशीन, हीटर्स, टेंट की लाइट, मोबाइल चार्जिंग जैसी पॉइंट्स के लिए अवैध तौर पर कर रहे हैं।’ जो की कानूनन अपराध है ।