गरियाबंद – चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव को लेकर सरगर्मी अब बढ़ने लगी हैं। चुनाव मैदान में उतरे एकता पेनल के प्रत्याशी और उनके समर्थकों में चुनाव को लेकर जबरदस्त माहौल देखने को मिल रहा है। अपनी चुनावी गतिविधियां तेज करने के उद्देश से मंगलवार को राजधानी रायपुर में एकता पेनल ने अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। राजधानी रायपुर के राजभवन के समीप स्थित इस चुनावी कार्यालय का वरिष्ठ व्यापारी रामजी लालजी अग्रवाल, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, पूरनलाल अग्रवाल, केदार गुप्ता, हरचंद साहनी, सराफा व्यापारी श्री बड़रिया के उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर राइस मिल एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन भी उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री मेमन ने एकता पेनल को चुनावी कार्यालय के उद्घाटन की बधाई देते हुए बताया कि एकता पेनल के प्रत्याशी योगेश अग्रवाल एवं अन्य प्रत्याशियों के पक्ष में पूरे प्रदेश में व्यापारियों का भरपूर समर्थन मिलता हुआ नजर आ रहा है। उन्होंने बताया कि गत कार्यकाल में एकता पेनल लगातार प्रदेशभर के व्यापारियों के हित और संरक्षण के लिए हर परिस्थिति में मजबूती के साथ खड़ा रहा है। प्रदेशभर के व्यापारी एकता पेनल के पिछले कार्य काल से काफी संतुष्ट हैं क्योंकि एकता पैनल का कार्यकाल न केवल बेहतर रहा बल्कि काफी उत्कृष्ट भी रहा। इसके चलते इस बार के चुनाव में एकता पेनल के पक्ष में जबरदस्त माहौल देखने को मिल रहा है। चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर एकता पैनल के सभी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में प्रदेश भर के व्यापारी मौजूद थे।