ऑटो डेस्क। पेट्रोल और डीजल के भाव लगातार आसमान छू रहे हैं, कुछ शहरों में तो पेट्रोल की कीमतों ने शतक तक मार दिया है। वहीं डीजल की कीमत भी कुछ कम नहीं है। ऐसे में ज्यादा माइलेज देने वाली कारों की डिमांड काफी बढ़ गई है। बेहतर माइलेज के लिए डीजल कारें सबसे उपयुक्त मानी जाती हैं, आज हम आपको देश में मौजूद सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली डीजल कारों के बारे में बताएंगे।
1. Hyundai Aura: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी हुंडई की कॉम्पैक्ट सेडान कार Aura हमारी इस फेहरिस्त में नंबर एक की पोजिशन पर है। ये देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली डीजल कार है। कंपनी ने इसके डीजल वैरिएंट में 1.2-लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है, जो कि 75hp की पावर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये कार 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।
माइलेज: 25.40 किलोमीटर प्रतिलीटर
कीमत: 7.80 लाख रुपये से लेकर 9.28 लाख रुपये
2. Hyundai i20: हुंडई की प्रीमियम हैचबैक कार i20 भी देश की बेस्ट माइलेज देने वाली डीजल कारों में से एक है। हाल ही में इसके थर्ड जेनरेशन मॉडल को बाजार में उतारा गया है। कंपनी ने इस कार में 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है, जो कि 100hp की दमदार पावर और 240Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये कार 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ बाजार में उपलब्ध है।
माइलेज: 25.2 किलोमीटर प्रतिलीटर
कीमत: 8.20 लाख रुपये से लेकर 10.75 लाख रुपये
3. Tata Altroz: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रॉज न केवल बेहतर माइलेज के लिए जानी जाती है। बल्कि ये देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक कार भी है, ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 5 स्टार रेटिंग मिली है। इस कार में कंपनी ने अत्याधुनिक तकनीक वाले 1.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त Revotorq इंजन का प्रयोग किया है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है।
माइलेज: 25.11 किलोमीटर प्रतिलीटर
कीमत: 6.99 लाख रुपये से लेकर 9.09 लाख रुपये
4. Hyundai Grand i10 Nios: इस फेहरिस्त में हुंडई की एक और कार i10 Nios भी शामिल है। इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का U2 CRDi डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है। आपको बता दें कि, ये देश में मौजूद सबसे छोटा डीजल इंजन है, बावजूद इसके ये इंजन 75hp की पावर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये कार 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।
माइलेज: 25.1 किलोमीटर प्रतिलीटर
कीमत: 7.06 लाख रुपये से लेकर 8.35 लाख रुपये
5. Hyundai Verna: हुंडई की मशहूर सेडान कार वरना भी बेहतरीन माइलेज के लिए जानी जाती है, हालांकि ये टॉप 5 की सूची में सबसे निचले पायदान पर है। कंपनी ने इस कार में 1.5-लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। यही इंजन आपको कंपनी की मशहूर एसयूवी Creta में भी देखने को मिलता है। ये कार 6 स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।
माइलेज: 25 किलोमीटर प्रतिलीटर
कीमत: 10.73 लाख रुपये से लेकर 15.18 लाख रुपये
नोट: यहां पर कारों के माइलेज ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) के अनुसार दिए गए हैं। हालांकि कारों का माइलेज उनके ड्राइविंग स्टाइल और रोड कंडिशन पर निर्भर करता है। आपके जेहन में एक सवाल ये भी आ रहा होगा कि, भला इस सूची में एक भी कार मारुति सुजुकी की क्यों नहीं शामिल की गई है, तो आपको याद दिला दें कि मारुति सुजुकी ने 1 अप्रैल 2020 से डीजल कारों का उत्पादन बंद कर दिया है। हालांकि मौजूदा बाजार के परिदृश्य को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी एक बार फिर से डीजल कारों का प्रोडक्शन शुरू करेगी।