मुरैना के सबलगढ़ थाना इलाके के जवाहरगढ़ गांव के खेतोंं से एक मादा तेंदुआ का शव मिला। ग्रामीणों की जानकारी पर फॉरेस्ट विभाग ने तेंदुए के शव को जब्त कर उसका पीएम कराया और उसका अंतिम संस्कार किया । वन विभाग के अधिकारियों की माने तो अभी तक तेंदुए की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है । ग्रामीणों के अनुसार तेंदुए के शव को सुबह ही खेत में देखा गया उसकी मौत कैसे हुई यह अभी तक साफ नहीं हुई है। तेंदुआ की पीएम रिपोर्ट के आने के बाद मौत के सही कारणों की जानकारी मिलने की बात कह रहे हैं,,वन विभाग के अधिकारियों का दावा है कि तेंदुआ के शव सुरक्षित था, किसी भी तरह से निशान नहीं दिखाई दे रहे थे, हालांकि इसके शिकार से भी स्पष्ट मना नहीं किया जा सकता है । इसकी पुष्टि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी । मृत तेंदुआ मादा थी, जिसकी उम्र लगभग 5 साल बताई जा रही है। पीएम के बाद इसका शव छोलेश्वर रोपणी लाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
https://www.youtube.com/watch?v=ZhYbb1TNP6Y