रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर नेटवर्किंग बिजेनस के जरिए ठगी करने का मामला सामने आया है। इस बार मामला सोफिया एग्रो कम्पनी के नाम पर है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि डेढ़ लाख रूपए के एक प्लान में हर माह बीस हजार रूपए मिलने वाले थे। सभी महिलाओ ने मिल कर 16 लाख 61 हजार रूपए अलग-अलग किस्तों में दे दिए। बाद में पैसे ना मिलने पर महिलाए थानों का चक्कर कट रही है।
महिलाओं ने अलग अलग कर के विक्रांत एग्रो कपानी प्रमोटर को पैसे दिए। प्रमोट उमाकांत वर्मा महिलों को हर माह 20 हजार रूपए मिलने की बात कही थी। नेटवर्किंग मार्केटिंग के झांसे में आकर महिलाओं ने पैसे दिए। पैसे नहीं मिलने से परेशान महिलाओं ने कंपनी के अधिकारियो से बार-बार मुलाकात की और लगाए हुए फंड को वापस देने की मांग की तो वुष्णु धीवर के नाम पर केनरा बैंक उतरप्रदेश का चेक थामा दिया। जो बैंक में लगाने के बाद पता चला की फर्जी है।
महिलाओं ने बताया कि इस कंपनी का लीडर उमाकांत वर्मा है। कंपनी ने पुरे प्रदेश में इसी तरह का झाल बनाकर अब तक करोड़ो रूपए ठग लिए है। हमने अपनी पूरी जमा पूंजी इस बिजनेस में लगा दिए अब परेशान हो कर अब हम शिकायत दर्ज कराने थाना का चक्कर कट रहे है।